शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को हुआ था। बर्थडे गर्ल 2009 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।
शक्ति पेशे से डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन पर्सनालिटी है।
एक्ट्रेस ने 2014 में जी टीवी शो ‘डांस इंडिया डांस’ का दूसरा सीजन जीता था। इसके अलावा शक्ति कई बॉलीवुड फिल्मों में भी आइटम सांग कर चुकी है।
शक्ति ने 2018 में आई फिल्म पद्मावत के ‘नैनोवाले ने’ गाने की कोरियोग्राफी की थी।
एक्ट्रेस करीब बीस डांसिंग शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, 2014 में शक्ति ‘झलक दिखला जा’ शो की 2nd रनर अप रही थी ।
शक्ति मोहन, सिंगर नीति मोहन और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर एक अलग इमेज बनाई है।