Birthday Special: Shakti Mohan के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें


By Prakhar Pandey12, Oct 2022 01:50 PMjagran.com

बर्थडे गर्ल

शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को हुआ था। बर्थडे गर्ल 2009 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

करियर

शक्ति पेशे से डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन पर्सनालिटी है।

बेस्ट इन डांसिंग

एक्ट्रेस ने 2014 में जी टीवी शो ‘डांस इंडिया डांस’ का दूसरा सीजन जीता था। इसके अलावा शक्ति कई बॉलीवुड फिल्मों में भी आइटम सांग कर चुकी है।

फेमस कोरियोग्राफर

शक्ति ने 2018 में आई फिल्म पद्मावत के ‘नैनोवाले ने’ गाने की कोरियोग्राफी की थी।

टीवी शोज

एक्ट्रेस करीब बीस डांसिंग शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, 2014 में शक्ति ‘झलक दिखला जा’ शो की 2nd रनर अप रही थी ।

मोहन सिस्टर्स का जलवा

शक्ति मोहन, सिंगर नीति मोहन और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने काम के दम पर एक अलग इमेज बनाई है।

All Photo Credits: Instagram/Shakti Mohan