Hrithik Roshan की ये हैं सबसे 6 शानदार एक्शन फिल्में


By Arbaaj10, Jan 2023 12:10 PMjagran.com

विक्रम वेधा

साल 2022 में ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा आई थी जिसमें एक्टर ने जबरदस्त एक्शन रोल प्ले किया था।

वॉर

फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने दमदार एक्शन सीन किए थे।

कृष

ऋतिक रोशन की फिल्म कृष साल 2006 में आई थी, इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने अपने एक्शन सीन से फैंस का दिल जीता था।

बैंग बैंग

फिल्म बैंग बैंग में ऋतिक रोशन ने शानदार एक्शन रोल प्ले किए थे। ऋतिक रोशन की बैंग बैंग फिल्म हॉटस्टार पर मौजूद हैं।

धूम 2

ऋतिक रोशन की फिल्म धूम 2 उनके एक्शन फिल्में में से एक बेस्ट फिल्म हैं। धूम 2 को अमेजॉन पर देखा जा सकता हैं।

कृष 3

ऋतिक रोशन ने फिल्म कृष 3 में जबरदस्त एक्शन रोल प्ले करते दिखें। फिल्म कृष 3 सोनी लीव पर मौजूद हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM