हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से दूर होंगे सारे कष्ट


By Amrendra Kumar Yadav21, May 2024 11:42 AMjagran.com

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित

मंगलवार का दिन श्रीराम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है, इस दिन भक्तगण हनुमान जी की पूजा विधि-विधान से करते हैं और आशीर्वाद की कामना करते हैं।

व्रत का पालन

मंगलवार के दिन व्रत का पालन किया जाता है, व्रत रखने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, जिससे सभी कार्यों में सफलता मिलती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

इन मंत्रों का जाप

वहीं हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से जीवन की परेशानियों से छुटकारा मिलता है और सुख-समृद्धि आती है, ऐसे मंत्रों के बारे में बताएंगे।

कार्य में सफलता के लिए

ऊं हनुमते नमः

शत्रुओं से छुटकारा

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

क्षमा-प्रार्थना के लिए

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर | यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||

कर्ज से मुक्ति

ऊं ऋणमोचक हनुमते नमः

भय से छुटकारा

ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में खुशियां आती हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM