Hanuman Jayanti पर करें ये खास उपाय, दूर होंगे सारे संकट


By Amrendra Kumar Yadav22, Apr 2024 12:45 PMjagran.com

हनुमान जन्मोत्सव

हनुमान जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, यह पर्व साल में 2 बार मनाया जाता है। चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को और कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को।

कब है हनुमान जन्मोत्सव?

चैत्र माह को पड़ने वाला हनुमान जन्मोत्सव 22 अप्रैल को मनाया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार के दिन पड़ रहा है, ऐसे में इस दिन की महत्ता और बढ़ गई है।

करें ये खास उपाय

इस दिन हनुमान जी की प्रभु श्रीराम के साथ विधि-विधान से पूजा करें, वहीं हनुमान जन्मोत्सव के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं। ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।

करें सुंदरकांड का पाठ

इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और सुख-समृद्धि आती है।

शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

इस दिन हनुमान जी की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं, दीपक में काले तिल डालें। ऐसा करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

लड्डू का भोग लगाएं

हनुमान जी को लडडू बहुत प्रिय हैं, इसलिए पूजा करते समय लड्डू का भोग लगाएं और पूजा करने के बाद लोगों में वितरित करें।

कर्ज से मिलेगा छुटकारा

अगर धन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो हनुमान जी को लाल चोला अर्पित करें, इसके अलावा लाल सिंदूर भी अर्पित करें। ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा और धन प्राप्ति के नए योग बनेंगे।

तुलसी की माला करें अर्पित

वहीं इस दिन हनुमान जी को तुलसी की माला भी अर्पित करनी चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन ये उपाय करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

पौष पूर्णिमा पर बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त