हंसिका मोटवानी के पार्टी परफेक्ट आई मेकअप लुक्स


By Shradha Upadhyay29, Apr 2023 12:25 AMjagran.com

चाइल्ड एक्ट्रेस

बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब शादीशुदा जीवन बिता रही हैं।

इंटरनेट सेंसेशन

शादी से पहले और बाद भी हंसिका अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं।

मेकअप लुक्स

ड्रेसेज से लेकर एक्ट्रेस का मेकअप भी काफी शानदार होता है। जिसकी फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।

पार्टी परफेक्ट आई मेकअप

आइये देखते हैं हंसिका के पार्टी परफेक्ट आई मेकअप लुक्स।

न्यूड शेड

डे पार्टीज में आप एक्ट्रेस के इस न्यूड आई शेडो और सिंपल लाइनर लुक को ट्राई कर सकती हैं।

स्मोकी आई

डीवा का ये स्मोकी आई संग बिग लैशेज लुक काफी क्लासी लुक दे रहा हैं।

डबल शेड

किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ इस तरह का डबल शेड आई शेडो लुक काफी डिफरेंट लुक देता है।

ग्लॉसी आई शेडो

इन दिनों जैल बेस यानि ग्लॉसी आई शेडो काफी ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्लू लेंस भी पेयर किये हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ