बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब शादीशुदा जीवन बिता रही हैं।
शादी से पहले और बाद भी हंसिका अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं।
ड्रेसेज से लेकर एक्ट्रेस का मेकअप भी काफी शानदार होता है। जिसकी फैंस भी जमकर तारीफ करते हैं।
आइये देखते हैं हंसिका के पार्टी परफेक्ट आई मेकअप लुक्स।
डे पार्टीज में आप एक्ट्रेस के इस न्यूड आई शेडो और सिंपल लाइनर लुक को ट्राई कर सकती हैं।
डीवा का ये स्मोकी आई संग बिग लैशेज लुक काफी क्लासी लुक दे रहा हैं।
किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ इस तरह का डबल शेड आई शेडो लुक काफी डिफरेंट लुक देता है।
इन दिनों जैल बेस यानि ग्लॉसी आई शेडो काफी ट्रेंड में है। एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्लू लेंस भी पेयर किये हैं।