Hansika Motwani की शानदार साड़ियां, बना देंगी लुक को खास


By Priyam Kumari27, Dec 2024 11:13 AMjagran.com

Hansika Motwani की दिलकश अदाएं

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा स्टाइलिश लुक्स को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। आज वह फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं।

Hansika Motwani के साड़ी कलेक्शन

हंसिका अपने इंडियन लुक्स में बेहद कमाल लगती हैं। आज हम आपको उनके साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर यंग गर्ल्स स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

रफल साड़ी

अगर आप भी अपनी साड़ी में लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह सिंपल रफल साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी यंग गर्ल्स पर काफी प्यारी लगती है।

नेट साड़ी

आप पार्टी लुक के लिए यूनिक साड़ी की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस की यह साड़ी बेस्ट है। उन्होंने रेड कलर की नेट शिमरी साड़ी में काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही हैं।

डबल शेड साड़ी

हंसिका मोटवानी पोल्का डॉट डबल शेड साड़ी में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। स्टाइल मेंटेन करने के लिए आप भी इस तरह की साड़ी से जरूर आइडिया लें।

शिमरी साड़ी

नाईट पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं और स्टाइलिश साड़ी सर्च कर रही हैं, तो एक्ट्रेस की तरह शिमरी साड़ी को ऑप्शन में रख सकती हैं। कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसी साड़ी परफेक्ट है।

सीक्वेन वर्क साड़ी

हैवी साड़ी की तलाश है तो एक्ट्रेस की गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आपका फिगर काफी उभर कर आएगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram(@ihansika)