Hansika Motwani की फिट बॉडी का खुला राज, जानें डाइट प्लान


By Akanksha Jain21, Oct 2023 11:20 AMjagran.com

हंसिका मोटवानी

साउथ सिनेमा और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं।

चाइल्ड एक्ट्रेस

हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर की थी। एक्ट्रेस ने शका लका बूम बूम, कोई मिल गया समेत कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।

फिट बॉडी

हंसिका मोटवानी अपने परफेक्ट फिगर की वजह से काफी चर्चा में बनी रहती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस की फिट बॉडी का राज बताने जा रहे हैं।

एक्सरसाइज

खुद को फिट रखने के लिए हंसिका मोटवानी एक्सरसाइज पर सबसे ज्यादा फोकस करती हैं। एक्ट्रेस योग और जिम करती हैं।

दिन की शुरुआत

हंसिका मोटवानी के दिन की शुरुआत दो गिलास गरम पानी और एक कप ग्रीन टी से होती है। ग्रीन टी वेट लॉस के लिए बहुत मददगार है।

नाश्ता और लंच

नाश्ते में एक्ट्रेस पपीता खाती हैं और जिम से आने के बाद एग व्हाइट के साथ मल्टीग्रेन ब्रेड खाती हैं। लंच में एक्ट्रेस उबली हुई सब्जियां खाती हैं।

शाम का नाश्ता और डिनर

शाम के नाश्ते में हंसिका को ग्रीन टी और कुछ बिस्कुट खाना पसंद है। रात के खाने में एक्ट्रेस उबली सब्जियां और लाइट खाना ही खाती हैं।

फूडी एक्ट्रेस

हंसिका मोटवानी को जंक फूड खाना भी बहुत ज्यादा पसंद है। एक्ट्रेस जब भी वेकेशन पर जाती हैं तो अपना मन पसंद खाना खाती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ