ट्रेडिशनल आउटफिट में चार चांद लगाएंगे Hansika के इयररिंग्स


By Akshara Verma04, Jan 2025 04:34 PMjagran.com

Hansika Motwani के खूबसूरत ट्रेडिशनल इयररिंग्स

Hansika Motwani अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन उनकी ट्रेंडसेटिंग ज्वेलरी यंग गर्ल्स का दिल जीत लेती हैं। अगर आप अपने आउटफिट को पूरा करने के लिए खूबसूरत इयररिंग्स ढूंढ रही हैं, तो ये स्टोरी आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

गोल्डन झुमके

एक्ट्रेस के ये खूबसूरत और रॉयल लुक देने वाले गोल्डन झुमके आपकी साड़ी और लहंगे में चार-चांद लगा देंगे। ये झुमके देखने में भी बेहद एलिगेंट लग रहे है।

ऑक्सीडाइज्ड डिजाइनर इयररिंग्स

एक्ट्रेस ने इन ऑक्सीडाइज्ड डिजाइनर इयररिंग्स को अपने स्टाइलिश सूट के साथ कैरी कर रखा हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स में एस्थेटिक लुक देगा।

हेयर चेन इयररिंग्स

यह इयररिंग्स आजकल काफी ट्रेंड कर रहे है क्योंकि इसका लुक बेहद अट्रैक्टिव है। आप इन्हें साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश चांद बाली

त्यौहारों और शादियों में आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ एक्ट्रेस की इन चांद बालियों को पहनकर महफिल की स्पॉट लाइट बन सकती हैं।

ऑक्सिडाइज डैंगल्स

आजकल इन इयररिंग्स का फैशन ट्रेंड में है। ये सूट और लहंगों को चमक को निखार के दिखाते है। आप इन इयररिंग्स को शादियों में स्टाइल कर सकती हैं।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

Hansika Motwani के ये स्टेटमेंट इयररिंग्स देखने में ही खूबसूरत लग रहे है। इसमें मौजूद ग्रीन कलर का स्टोन डिजाइन आपकी ब्लैक साड़ी में चार चांद लगा देगा।

डिजाइनर गोल्ड इयररिंग्स

ऐसे झुमके का फैशन काफी लंबे समय से चलता आ रहा है। यह आपके आउटफिट में को बेहद रॉयल लुक देने में मदद करेंगे।

खूबसूरत आउटफिट को नोटिस करवाने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस के ये ट्रेडिशनल इयररिंग्स। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ihansika)