आंखों को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए सभी लड़कियां Eyeliner का इस्तेमाल करती हैं। काफी लड़कियों को लाइनर लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्टोरी में आज हम 2 मिनट में परफेक्ट आई लाइनर लगाने के हैक्स लेकर आए हैं, जिससे आप कम समय में खूबसूरत आईलाइनर लगा सकती हैं।
आंखों पर लाइनर को खूबसूरत लुक देने के लिए आप सबसे पहले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका लाइनर और काजल काफी हाइलाइट होगा।
लाइनर को परफेक्ट लुक देने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। टेप लगाने से आपके लाइन की शेप काफी बेहतरीन आएगी।
जिन लड़कियों को लाइनर लगाना नहीं आता वह चम्मच का इस्तेमाल करें। यह विंग लाइनर लगाने की एक ट्रिक होती है। ऐसा करने से आंखों पर काफी अच्छा लाइनर लगता है।
एंगुलर ब्रश लाइनर लगाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जिन लड़कियों को लाइनर लगाना नहीं आता उनके लिए यह ब्रश एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। आप काजल लेकर ब्रश की सहायता से अपनी इनर आई लिड पर लाइनर लगा सकती हैं।
आंखों पर खूबसूरत लाइनर लगाने के लिए हमेशा अपनी लाइनर की लीड का ख्याल रखना चाहिए। लीड हमेशा फ्रेश और सीधी होनी चाहिए, जिससे आंखों पर परफेक्ट शेप आएं।
आई लाइनर ब्रश को हमेशा सीधा पकड़ कर आंखों के इनर कॉर्नर से लगाना शुरू करें। ऐसा करने से आप एक क्लीन और परफेक्ट विंग लाइनर की शेप दे सकती हैं।
आप Eyeliner लगाते हुए हमारे बताए गए इन हैक्स को अपना सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik