ये आदतें बालों का करती हैं खराब


By Farhan Khan11, Nov 2024 01:57 PMjagran.com

बालों से जुड़ी गलतियां

कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी आदतें अपना लेते हैं, जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। आइए इन गलतियों के बारे में जानें।

किसी भी तौलिए का इस्तेमाल न करें

बालों का पानी पोंछने के लिए किसी भी तौलिए का इस्तेमाल न करें। मुलायम माइक्रोफाइबर तौलिया खरीदें और इसका इस्तेमाल करें।

बालों की हेल्थ होगी बेहतर

ये आपके बालों की हेल्थ को बेहतर रखेगा और शाइन रखेगा और फ्रिजी होने से बचाएगा। इस बात का ध्यान रखें।

ट्रिमिंग न करना

समय-समय पर ट्रिमिंग न करने से स्प्लिट एंड्स हो सकते हैं, जो बालों के शाफ्ट तक जा सकते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बालों को ट्रिम करवाएं

हर 6-8 हफ्ते में एक बार बालों को ट्रिम करवाएं, ताकि आपके बाल हेल्दी रहें और दो मुंहें न हों। आप चाहें तो डस्टिंग भी करवा सकते हैं।

पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन न लेना

अगर आप पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं लेते हैं, तो ऐसे में आपके बाल कमजोर हो सकते हैं। अपनी डाइट में खासतौर से प्रोटीन रिट फूड को शामिल करें।

पोनीटेल ज्यादा ऊंची न बनाएं

जब आप पोनीटेल बनाती हैं तो इससे आपके बाल पीछे खींचते हैं, जो एलोपेसिया का कारण बन सकता है।

रिलेक्स फील करेंगे

अपनी पोनीटेल को ज्यादा ऊंचा न बनाएं या फिर ब्रेड बनाएं। इससे आप रिलेक्स फील करेंगे और बालों की हेल्थ बनी रहेगी।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com