एक अच्‍छे पापा में होती हैं ये अच्‍छी आदतें


By Farhan Khan06, Aug 2024 12:35 PMjagran.com

बच्‍चों की परवरिश

बच्‍चों की परवरिश में पिता का अहम योगदान होता है। जैसी आदतें एक पापा में होती हैं, वैसी ही आदतें एक बेटे में आती हैं क्योंकि बच्चे बड़ों से सीखते हैं।  

पिता जरूर अपनाएं ये आदतें

अगर आप एक पिता हैं और अपने बेटे को बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं, तो ये आदतें जरूर अपनाएं। आइए इन आदतों के बारे में विस्तार से जानें।

हमेशा अच्छा व्यवहार करें

अपने बच्चों के साथ हमेशा अच्छे व्यवहार करें। ऐसा करने से आपका बेटा भी दूसरों के साथ अच्छा बर्ताव करेगा।

आसानी से माफ कर दें

पिता को चाहिए कि वे दूसरों को गलतियों से आसान माफ कर दें। ऐसा करने से आपका बेटा दूसरों को आसानी से माफ करना सीख जाएगा।

मम्मी-पापा की केयरिंग करें

अगर आप चाहते हैं कि बड़ा होकर बेटा आपकी केयरिंग करें और आपके साथ रहें। इसके लिए आप भी अपने मम्मी-पापा की केयरिंग करें और उनके साथ रहें।

गुस्से को काबू में रखें

अगर पिता बुरे हालात अपने गुस्से को काबू में रखते हैं, तो इससे बेटे पर बहुत सकारात्मक असर पड़ता है।

सम्मान करें  

पिता को चाहिए कि कोई छोटा हो या बड़ा। हमेशा उसका सम्मान करें क्योंकि बच्चे आपसे ही सीखेंगे। इससे सकारात्मक असर होगा।

प्यार की भावना रखें

अगर एक पिता अपने परिवार और अपने बेटे के प्रति प्यार की भावना रखता है, तो बेटा भी बड़ा होकर अपने परिवार और पिता के प्रति प्यार का भाव रखेगा।

ये आदत हर पिता में होनी चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com