बच्चों की परवरिश में पिता का अहम योगदान होता है। जैसी आदतें एक पापा में होती हैं, वैसी ही आदतें एक बेटे में आती हैं क्योंकि बच्चे बड़ों से सीखते हैं।
अगर आप एक पिता हैं और अपने बेटे को बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं, तो ये आदतें जरूर अपनाएं। आइए इन आदतों के बारे में विस्तार से जानें।
अपने बच्चों के साथ हमेशा अच्छे व्यवहार करें। ऐसा करने से आपका बेटा भी दूसरों के साथ अच्छा बर्ताव करेगा।
पिता को चाहिए कि वे दूसरों को गलतियों से आसान माफ कर दें। ऐसा करने से आपका बेटा दूसरों को आसानी से माफ करना सीख जाएगा।
अगर आप चाहते हैं कि बड़ा होकर बेटा आपकी केयरिंग करें और आपके साथ रहें। इसके लिए आप भी अपने मम्मी-पापा की केयरिंग करें और उनके साथ रहें।
अगर पिता बुरे हालात अपने गुस्से को काबू में रखते हैं, तो इससे बेटे पर बहुत सकारात्मक असर पड़ता है।
पिता को चाहिए कि कोई छोटा हो या बड़ा। हमेशा उसका सम्मान करें क्योंकि बच्चे आपसे ही सीखेंगे। इससे सकारात्मक असर होगा।
अगर एक पिता अपने परिवार और अपने बेटे के प्रति प्यार की भावना रखता है, तो बेटा भी बड़ा होकर अपने परिवार और पिता के प्रति प्यार का भाव रखेगा।
ये आदत हर पिता में होनी चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com