ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्रत्येक ग्रह एक निर्धारित समय के बाद राशि-परिवर्तन करते हैं।
22 अप्रैल 2023 को गुरु ग्रह मीन राशि से प्रस्थान करके मेष राशि में गोचर करेंगे।
मीन राशि में राहु ग्रह भी उपस्थित है, जिसके कारण गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु चांडाल योग को अशुभ और नुकसानदायक योग माना जाता है। ऐसे में ये 3 राशियां अधिक सावधान रहें।
गुरु राहु की युति के कारण कर्क राशि के जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में आपका शत्रु समस्याएं पैदा कर सकता है।
गुरु चांडाल योग के कारण मिथुन राशि के जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आय में कमी आ सकती और तनाव का सामना कर सकते हैं।
गुरु और राहु ग्रह की युति के कारण मेष राशि के जातकों को धन हानी के कारण हो सकती है। आत्मविश्वास में गिरावट के भी संकेत दिख रहे हैं।