गुग्गल धूप के ये जादुई उपाय लाएंगे खुशहाली


By Farhan Khan19, May 2024 07:00 AMjagran.com

गुग्गल धूप से जुड़े उपाय

शास्त्रों में गुग्गल धूप के कई उपाय बताए गए हैं जिससे जीवन की बड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानते हैं।

लड़ाई-झगड़े

अगर आपके घर के सदस्यों के बीच अक्सर वाद विवाद और लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो ये उपाय आजमा सकते हैं।

पूर्णिमा के दिन गुग्गल धूप जलाएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी, त्रयोदशी, अमावस्या, पूर्णिमा के दिन गुग्गल धूप जलाएं इससे नेगेटिविटी दूर होती है।

पारिवारिक रिश्तों में मजबूती

घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। साथ ही पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आती है।

मिलेगी सफलता

अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और फिर भी कार्यों में सफलता नहीं मिलती है तो ये उपाय आजमा सकते हैं।

बनेंगे बिगड़े काम

इसके लिए लगातार 21 दिन तक शुद्ध घी, पीली सरसों, लोबान और गुग्गल धूप शाम को जलाएं। इससे बिगड़े काम बनने लगते हैं और सफलता प्राप्त होती है।

होंगी बीमारियां दूर

यदि घर में कोई सदस्य बीमार रहता हो और दवाइयों पर खर्चा करने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है तो ये उपाय आजमा कर देख सकते हैं।

गुग्गल धूप की धूनी करें

आप पूरे घर में गुग्गल धूप की धूनी करें। इससे घर का माहौल शुद्ध होगा और सकारात्मकता का संचार होगा। इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है।

अगर आप भी इन मुसीबतों से निजात पाना चाहते हैं तो ये उपाय जरूर आजमाएं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com