हरा या पीला: सेहत के लिए कौन-सा केला बेहतर है?


By Farhan Khan20, May 2024 08:00 PMjagran.com

केले खाना

सुपरफूड में शामिल केले को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। यह स्वाद के लिहाज से भी लोगों को काफी पसंद आता है।

पीला और हरा केला

पीला केला जहां हम फल की तरह इस्तेमाल करते हैं, वहीं हरे यानी कच्‍चे केले को पकाकर खाना पसंद किया जाता है।

भरपूर मात्रा में स्टार्च

हालांकि दोनों का ही स्वाद और टेक्‍सचर एक दूसरे से काफी अलग है लेकिन दोनों में भी स्टार्च काफी मात्रा में पाया जाता है।

कार्बोहाइड्रेट कंपोजिशन

हेल्थलाइन के मुताबिक, दरअसल जब केला पकने लगता है तो इसके अंदर का कार्बोहाइड्रेट कंपोजिशन भी बदलने लगता है।

पचाना मुश्किल

कच्‍चे केले में रेसिस्टेंट स्टार्च और डायटरी फाइबर इतना अधिक होता है कि छोटी आंत के लिए इसे पचाना मुश्किल हो जाता है।

स्टार्च शुगर में तब्दील

लेकिन जैसे जैसे ये पकता जाता है इसमें मौजूद स्टार्च शुगर में तब्दील होता जाता है।

विटामिन और पोटेशियम

हरे और पीले केले में पोटेशियम, विटामिन बी 6 और विटामिन सी सहित कई पोषक तत्वों की भरमार होती है। इन दोनों ही केलों में कार्ब्स काफी होता है लेकिन प्रोटीन और वसा बहुत कम होते हैं।  

अधपका केला खाएं

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगर आप दोनों का लाभ लेना चाहते हैं तो अधपका केला खा सकते हैं जो हल्के हरे और हल्के पीले से हो चुके हैं।

हालांकि अधपका केला सीमित मात्रा में ही खाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com