ग्राम चिकित्सालय की डॉ. गार्गी के खूबसूरत लुक्स


By Priyam Kumari14, May 2025 11:42 AMjagran.com

Gram Chikitsalay की डॉक्टर

ओटीटी की लेटेस्ट वेब सीरीज ग्राम चिकित्सालय की डॉ. गार्गी उर्फ आकांशा रंजन कपूर रियल लाइफ में काफी हॉट और स्टाइलिश है।

Akansha Ranjan का फैशन

आकांशा रंजन का फैशन सेंस बेहद कमाल का है। वह अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उन्होंने वेब सीरीज में भोली भाली डॉक्टर का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है।

आकांशा रंजन के लुक्स

आकांशा रंजन वेस्टर्न से लेकर इंडियन हर तरह के आउटफिट में कमाल लगती हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक्स पर।

वन शोल्डर लुक

रेड कलर की वन शोल्डर ड्रेस में आकांशा बला की खूबसूरत लग रही हैं। यंग गर्ल्स उनके इस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

सूट लुक

बॉडीकॉन लुक

आकांशा ने पार्टी के लिए बॉडीकॉन ड्रेस चुना है। आप भी ऐसी ड्रेस को पार्टीज के लिए ट्राई कर सकती हैं।

साड़ी लुक

डॉ. गार्गी के पास साड़ी का शानदार कलेक्शन है। इस फोटो में उन्होंने स्टोन वर्क साड़ी कैरी की है। आप भी ऐसी साड़ी अपने वॉडरोब में शामिल करें।

शॉर्ट लुक

अगर आप किसी मौके पर हॉट और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही शॉर्ट ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।

एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप महफिल की जान बन सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@akansharanjankapoor)