कियारा आडवाणी ने हाल में अपना पिंक ऑउटफिट में लेटेस्ट फोटोशूट कराया है।
डीवा इस पिंक कलर की बॉडीकॉन स्कर्ट संग क्रॉप टॉप में सिज़लिंग हॉट लग रही हैं।
एक्ट्रेस के इस हॉट लुक को देख फैंस उनपर फिदा हो गए हैं।
कियारा ने इस पिंक ऑउटफिट संग गोल्डन स्टड ईयर रिंग और लाइट कर्ल बालों से अपना ओवरऑल लुक कंप्लीट किया है।
डीवा अक्सर अपने हॉट लुक्स से सोशल मीडिया पर बवाल मचाती नजर आती हैं।
अभिनेत्री बॉलीवुड की शानदार अदाकारा हैं। हाल में डीवा की 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी पर रिलीज हुई है।