50 के बाद भी दिखेंगी जवां, Juhi के गॉर्जियस लुक्स करें ट्राई


By Akshara Verma01, Jan 2025 02:41 PMjagran.com

मिस इंडिया जूही चावला

1984 की मिस इंडिया जूही चावला बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस के साथ साथ फेमस मॉडल भी हैं। 57 साल की उम्र में भी महिलाएं उनके लुक्स के बेहद इंस्पायर होती है।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस

50 साल की होने के बाद भी अगर आप चाहती हैं कि मोहल्ले की महिलाएं आपके लुक्स की चर्चा करें, तो ट्राई कीजिए जूही चावला के गॉर्जियस लुक्स।

स्टाइलिश फॉर्मल लुक

एक्ट्रेस फॉर्मल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। डार्क ब्लू का ब्लेजर उनकी पर्सनैलिटी को काफी रॉयल और क्लासी लुक दे रहा है। आप अपने ऑफिस में इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

बैलून स्लीव्स डिजाइनर गाउन

ग्रीन कलर के गाउन में एक्ट्रेस एकदम 28 साल की मॉडल लग रही हैं। एक्ट्रेस का नेकलेस उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। शादी में आप एक्ट्रेस के इस गाउन को लूज बन के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

श्रृग ड्रेस

57 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस इस श्रृग डिजाइनर ड्रेस में बेहद एलिगेंट लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में भी है। आप इस ड्रेस को कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

कैजुअल लुक

50 साल की उम्र में भी आप एक्ट्रेस जैसे कैजुअल आउटफिट में क्लासी लुक ले सकती हैं। Juhi की व्हाइट शर्ट पर स्कार्फ काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा हैं।

क्लासी फॉर्मल लुक

आजकल फॉर्मल लुक्स काफी ट्रेंड में है। Juhi Chawla इस आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

धोती स्टाइल श्रृग ड्रेस

एक्ट्रेस की यह ड्रेस थोड़ा एथनिक लुक दे रही हैं। आप इस ड्रेस के साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ हेवी इयररिंग्स ट्राई करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

आप एक्ट्रेस की स्टाइलिश और गॉर्जियस लुक्स को पहनकर मोहल्ले में अपना जलवा बिखेर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamjuhichawla)