लंबे लहराते बालों को दें स्टाइलिश शॉर्ट हेयर कट


By Akshara Verma18, Jun 2025 08:00 AMjagran.com

स्टाइलिश शॉर्ट हेयर कट

लंबे लहराते बालों को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए क्या आप शॉर्ट हेयर स्टाइल की तलाश कर रही है? तो चिंता न करें। आज हम स्टोरी में आपके लिए लेकर आए हैं एक्ट्रेसेज के क्लासी शॉर्ट हेयर कट लुक्स।

पिक्सी हेयर कट

चेहरे को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के इस पिक्सी हेयर कट को ट्राई कर सकती हैं। यह काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।

वेवी बॉब हेयर कट

एक्ट्रेस ने चेहरे को शार्प लुक देने के लिए इस वेवी हेयर कट को स्टाइल किया है, जो फेस को काफी क्लास लुक दे रहा है।

ब्लंट बॉब हेयर कट

आप बालों को छोटा करवाने के लिए एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। यह शार्प फेस को और शार्प लोक देगा।

कर्ली बॉब हेयर कट

ज्यादातर लड़कियां इस हेयर कट को करवाना पसंद करती हैं क्योंकि यह चेहरे को शार्प के साथ-साथ फेस लुक को अट्रैक्टिव बनाता है।

बॉब हेयर कट

अगर आप बालों को छोटा करवाना चाहती हैं, तो यह बॉब कट आपके लिए परफेक्ट है। इसका लुक काफी एलिगेंट और क्लासी लग रहा है।

शॉर्ट लेयर हेयर कट

अगर आप एक ही तरह के बाल कटवाकर थक चुकी है, तो यह हेयर कट आपके लिए परफेक्ट है। यह आपके हर आउटफिट के साथ परफेक्ट लुक देगा।

कर्ली हेयर कट

अगर आप बालों को ज्यादा छोटा नहीं करवाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इस कर्ली हेयर कट को ट्राई कर सकती हैं। इसका लुक काफी खूबसूरत लगेगा।

एक्ट्रेस के इन शॉर्ट हेयर कट स्टाइल को आप ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram