Father's Day 2025 पर पापा को सरप्राइज में दें ये यादगार तोहफे


By Priyam Kumari11, Jun 2025 03:07 PMjagran.com

फादर्स डे कब है?

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 15 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा।

फादर्स डे का महत्व

हर बच्चे के लिए पिता का महत्व बेहद खास होता है। यह पिता के प्यार, मार्गदर्शन और त्याग के लिए धन्यवाद देने का एक खास मौका होता है।

पापा को दें ये खास तोहफे

फादर्स डे पर अपने पापा को खास व सरप्राइज देना चाहते हैं, तो इन गिफ्ट्स की मदद से दिन को यादगार बना सकते हैं।

रिस्ट वॉच

अगर आपके पापा को रिस्ट वॉच पहनना पसंद है, तो आप उनके लिए एक अच्छी और लेटेस्ट वॉच सेलेक्ट करें।

फैंसी जूते

फादर्स डे पर अपने पापा को गिफ्ट में कुछ खास देना चाहते हैं, तो फैंसी जूते दे सकते हैं। इन्हें देखकर वह काफी खुश हो जाएंगे।

धूप का चश्मा

इन दिनों गर्मी ने सभी को परेशान करके रखा हुआ है। ऐसे में फादर्स डे पर पापा को एक स्टाइलिश धूप का चश्मा गिफ्ट करें।

ईयरबड्स दें

अगर आपके पापा को इलेक्ट्रिक चीजे पसंद हैं, तो ईयरबड्स से बेहतरीन ऑप्शन शायद कुछ भी नहीं। यह पापा को जरूर पसंद आएगा।

पर्सनलाइज्ड वॉलेट

पापा को गिफ्ट करने के लिए पर्सनलाइज्ड वॉलेट बेहतरीन ऑप्शन है। जब भी वह इसका इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें आपका प्यार महसूस होगा।

आप भी फादर्स डे पर पापा को इन गिफ्ट्स से खुश कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva