बस 15 मिनट में पाएं गुलाब से बने इन फेस पैक से चांद सा निखार


By Priyanka Singh07, Feb 2023 08:32 AMjagran.com

फेस पैक नंबर 1

गुलाब की पंखुड़ियों को दूध या गुलाबजल के साथ पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने के बाद धो लें। त्वचा खिल उठेगी।

फेस पैक नंबर 2

चौथाई कप सूखी गुलाब की पंखुड़ियों का चूरा, एक टीस्पून हल्दी, दो टेबलस्पून चंदन पाउडर, चार टेबलस्पून गुलाबजल को एक बोल में मिला लें। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट पर धो लें।

फेस पैक नंबर 3

एक बोल में चौथाई कप सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियों का चूरा, दो टेबलस्पून योगर्ट, एक टेबलस्पून बेसन, दो टेबस्पून गुलाबजल को अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें।

फेस पैक नंबर 4

बाउल में 4 टेबलस्पून फिल्टर्ड पानी लें उसमें 8-10 गुलाब की पंखुड़ियां भिगो दें। लगभग तीन घंटे बाद पंखुड़ियों को पानी में ही मसल लें और उसमें एक टेबलस्पून शहद मिलाएं। चेहरे पर लगाएं सूखने के बाद धो लें

फेस पैक नंबर 5

चौथाई कप गुलाब की पंखुड़ियां और चौथाई कर ओट्स को मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें। मिश्रण को बोल में निकालें और उसमें एक टेबलस्पून कच्चा दूध व थोड़ा-सा पानी मिलाएं। चेहरे पर लगाने सूखने के बाद हटा दें।

फेस पैक नंबर 6

चंदन और गुलाब की पंखुड़ियों को दूध के साथ पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।