कमर दिखेंगी पतली, ट्राई करें Genelia की साड़ियां


By Akshara Verma06, Dec 2024 09:00 PMjagran.com

फैशन आइकन ऑफ बॉलीवुड

बॉलीवुड और तमिल की पॉपुलर एक्ट्रेस जिन्होंने लाखों दिलों पर कब्जा कर रखा है। Genelia अपने फैशन सेंस के लिए यंग गर्ल्स के बीच काफी फेमस रहती हैं। साथ ही, उनकी साड़ियां आपको महफिल का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बना देंगी। वार्डरोब को ग्लैमरस स्टाइल की साड़ियों से भरने के लिए आज ही एक्ट्रेस की इन अट्रैक्टिव स्टाइल को शामिल करें।

ग्लैमरस लुक

एक्ट्रेस का डिजाइन ब्लाउज साड़ी को एक एलिगेंट लुक दे रहा है। इस साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर पहनकर जा सकती हैं, जो लोगों को काफी अट्रैक्ट करेगा।

प्लेन साड़ी विद कलर कंट्रास्ट ब्लाउज

एक्ट्रेस का वाइट ब्लाउज सिंपल येलो साड़ी को स्टाइलिश लुक दे रहा हैं। आप ऐसी प्लेन साड़ी आराम से किसी के भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। जेनेलिया की ये एलिगेंट साड़ी पतली लड़कियां अपने फेयरवेल पर पहनकर ग्लैमरस लुक से सकती हैं।

रॉयल और स्टाइलिश

बॉलीवुड की एक्ट्रेस इस रॉयल साड़ी में सुंदर लग रही है। इस साड़ी का डिजाइन बॉर्डर उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है। आप इस साड़ी को किसी की शादी में सिंपल ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।

क्लासिक ब्लैक साड़ी

एक्ट्रेस के इयररिंग इस साड़ी पर काफी सुंदर लग रहे हैं। इस साड़ी का स्टाइल एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी में रॉयल लुक दे रहा है। पतली लड़किया ऐसी साड़ी को पहन कर अपनी फिगर को फ्लॉन्ट कर सकते हैं।

प्रिंटेड साड़ी

Genelia का स्टाइल हमेशा से रॉयल लुक देता हैं। इस साड़ी का डिजाइन काफी एलिगेंट हैं। आप इस सिंपल साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।

डिसेंट ब्लाउज विद सिंपल स्टाइलिश साड़ी

अगर आपको लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद है, तो यह डिसेंट ब्लाउज वाली डिजाइनर साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस साड़ी को ऑक्सीडाइज ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके काफी यूनिक लुक ले सकती हैं।

एक्ट्रेस की सिंपल विद क्लासी साड़ियों को पहनकर आप आप अपनी कमर को पतली और अट्रैक्टिव दिखा सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@geneliad)