समर वेडिंग में स्टाइल करें Genelia के एथनिक


By Akshara Verma25, Jun 2025 08:00 PMjagran.com

Genelia के एथनिक लुक्स

फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस Genelia Dsouza अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना लेती है। लेकिन, एक्ट्रेस के एथनिक्स यंग गर्ल्स को काफी इंस्पायर करते हैं। गर्मियों की शादी में आप एक्ट्रेस के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं।

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस इस प्रिंटेड सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, एक्ट्रेस की हैवी स्टाइलिश ज्वेलरी लुक को अट्रैक्टिव बना रही है। आप शादी में डिसेंट और रॉयल लुक के लिए इस लुक को कॉपी करें।

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

शादी में ग्लैमरस लुक के लिए एक्ट्रेस की यह हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। साथ ही, मेसी बन हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

पंजाबी सूट

यंग गर्ल्स शादी में साड़ी की जगह एक्ट्रेस के इस पंजाबी सूट को ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं। साथ ही, आप हैवी इयररिंग्स और बोल्ड मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।

डिजाइनर लॉन्ग सूट

एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस के साथ इस डार्क ब्लू डिजाइनर लॉन्ग सूट को स्टाइल किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गर्ल्स के साथ महिलाएं भी इसे कॉपी कर सकती हैं।

हैवी लहंगा

पिंक और येलो लहंगे में एक्ट्रेस काफी प्यारी और महारानी जैसी लग रही है। शादी में गॉर्जियस लुक के लिए आप इसे कॉपी कर सकती हैं।

व्हाइट साड़ी

रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए आप एक्ट्रेस की इस व्हाइट साड़ी को टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी करें। यह आपको डिसेंट और ग्लैमरस लुक देगी। साड़ी के संग आप बोल्ड डार्क मेकअप को ट्राई करें।

प्रिंटेड फ्लोरल लहंगा

आजकल एक्ट्रेस का यह प्रिंटेड फ्लोरल लहंगा काफी ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स इसे कर्ली हेयर स्टाइल और बोल्ड न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं। महफिल में यह आपको हाइलाइट करवाएगा।

गर्मियों की शादी में आप एक्ट्रेस के इन एथनिक आउटफिट्स को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@geneliad)