Genelia Deshmukh ने अपनी स्माइल से बनाया सबको दीवाना


By Akanksha Jain14, Oct 2022 04:28 PMjagran.com

लेटेस्ट फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनिलिया देशमुख अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अब इस फोटो से सबका दिल जीत रही हैं।

क्यूट स्माइल

एक्ट्रेस की क्यूट स्माइल पर लाखों लोगों के दिल फिदा हैं। उनकी क्यूटनेस की हर जगह चर्चा होती है।

ब्यूटीफुल जिनिलिया

क्यूट के साथ साथ एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत भी हैं। जिनिलिया हर किसी को अपनी अदाओं से दीवाना बना देती हैं। 

जिनिलिया-रितेश

जिनिलिया-रितेश बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं। दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं। 

सोशल मीडिया

जिनिलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं। 

फैन फॉलोइंग

जिनिलिया की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

All Photo Credit: Instagram