बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान की पत्नी गौरी खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि गौरी फिल्म प्रोड्यूसर के साथ ही फैशन और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं।
गौरी खान ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स के लिए घर डिजाइन किया है। ऐसे में आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारे में।
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम है। बता दें कि गौरी खान ने सिद्धार्थ के अपार्टमेंट का इंटीरियर डिजाइन किया है।
जैकलिन फर्नांडीस भी गौरी खान से अपना घर का इंटीरियर डिजाइन करवा चुकी हैं। बता दें कि गौरी साल 2018 में डिजाइन किया था।
इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का भी नाम शामिल है। माधुरी दीक्षित का घर भी उतना ही खूबसूरत है, जितनी की वह हैं। बता दें कि माधुरी ने गौरी खान से घर डिजाइन करवाने के लिए मदद ली थी।
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर का घर बेहद खूबसूरत है। बता दें कि करण जौहर ने अपने घर का डेकोर गौरी खान से करवाया था।
इस लिस्ट में देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के लिए गौरी खान ने काम किया है। बता दें कि गौरी खान ने उनके आलीशान घर को सजाया है।
बताया जाता है कि अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने जुहू स्थित मकान को गौरी खान ने सजाया है।
गौरी खान से जुड़ी अधिक जानकारी को जानने और पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram