बॉलीवुड के रोमांस किंग की लेडी लव गौरी खान आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। गौरी खान ने आज खुद की एक अलग पहचान कायम की है।
गौरी खान कमाल की इंटीरियर डिजाइनर हैं। गौरी ने बॉलीवुड की कई हस्तियों का घर, वेनिटी और स्पेशल जगह डिजाइन की है।
करीना और सैफ का एक घर बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में भी है, जिसमें गौरी खान ने डेकोर किया है।
गौरी खान नीता अंबानी की फेवरेट हैं। अंबानी के घर का आउटडोर लाउंज एरिया गौरी खान ने ही डिजाइन किया है।
गौरी खान ने रणबीर कपूर के पॉश पाली हिल घर को डिजाइन किया है। अभी रणबीर और आलिया का नया घर भी बन रहा है।
मुंबई में सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर जो समुद्र किनारे बसा हुआ है उसे डिजाइनर गौरी खान ने ही डिजाइन किया है।
जैकलीन फर्नांडिस जिस अपार्टमेंट में रहती हैं उसका इटीरियर भी गौरी खान ने ही किया है।
आलिया भट्ट की शानदार वेनिटी वेन को भी अलग गौरी खान ने ही बनाया है। आलिया की वेनिटी वेन बेहद शानदार है।