इस कंटेस्टेंट ने जीती Celebrity Masterchef की ट्रॉफी


By Priyam Kumari12, Apr 2025 10:24 AMjagran.com

सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का विनर कौन?

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' के विनर का ऐलान हो चुका है। फिनाले में निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को हराकर शो अनुपम के फेम गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी अपने नाम की है।

गौरव खन्ना ने जीती ट्रॉफी

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले में कुकिंग की दुनिया से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की। वहीं, फिनाले में गौरव खन्ना ने बाकी सबको मात देते हुए चमचमाती ट्रॉफी हासिल कर ली।

शो के रनर अप कौन?

इस शो में निक्की तंबोली दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया। शो में निक्की और गौरव हमेशा एक-दूसरे से भिड़ते रहते थे।

शो के कंटेस्टेंट

इस शो की शुरुआत में 12 कंटेस्टेंट थे, जिसमें से फैजल शेख, राजीव अदातिया, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, निक्की तंबोली, उषा नाडकर्णी, अर्चना गौतम, आयशा झुलका, कविता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत का नाम शामिल है।

कंटेस्टेंट ने डिश से जज को किया इम्प्रेस

ढाई महीने में 12 अलग-अलग कंटेस्टेंट ने विकास खन्ना, रणवीर बरार और शो की होस्ट फराह खान को कई तरह की डिश बनाकर इम्प्रेस करने की कोशिश की।

5 कंटेस्टेंट ने ग्रैंड फिनाले में बनाई जगह

हालांकि, इन 12 कंटेस्टेंट में से सिर्फ पांच ही कंटेस्टेंट ने खाने से जजेज का दिल खुश कर दिया और ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई।

ट्रॉफी के साथ मिली इतनी धनराशि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के विनर गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रूपये की धनराशि इनाम में मिली है।

टीवी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram