इंडियन ड्रेस पर गौहर खान जैसे इयररिंग्स पहनें, लगेंगी ईद का चांद


By Priyam Kumari03, Jun 2025 01:06 PMjagran.com

मशहूर एक्ट्रेस Gauahar Khan

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान का हर अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है। उनका फैशन सेंस काफी कमाल का है।

Gauahar Khan के लुक्स

गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।

ईद पर पहनें ऐसे इयररिंग्स

गौहर खान इंडियन आउटफिट के साथ शानदार इयररिंग्स कैरी करती हैं। अगर आप ईद पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इन इयररिंग्स कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं।

चांदबाली इयररिंग

ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए चांदबाली इयररिंग्स कैरी करें। इस तरह के इयररिंग इंडियन वियर पर खूब जचती हैं।

स्टार इयररिंग

अगर आप ईद पर शरारा-सूट पहन रही हैं, तो गौहर खान जैसी स्टार इयररिंग चुनें। इसे पहनकर महफिल की जान बन जाएंगी।

पर्ल वर्क झुमका

गौहर खान ने लहंगा के साथ पर्ल वर्क झुमका कैरी किया है। आप भी ईद पर इन झुमकों को पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।

डिजाइनर इयररिंग

अगर आप ईद का चांद दिखना चाहती हैं, तो सूट और लहंगा के साथ ऐसे डिजाइनर इयररिंग चुनें।

चेन इयररिंग

चेन इयररिंग क्लासी और एलिगेंट लुक देती है। आप ऐसे इयररिंग को इंडियन से लेकर वेस्टर्न दोनों पर कैरी कर सकती हैं।

गौहर खान की इन इयररिंग कलेक्शन से महिलाएं कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@gauaharkhan)