वेडिंग में ट्राई करें Gauahar के ट्रेंडी मेकअप और हेयर स्टाइल


By Shradha Upadhyay31, Jan 2024 12:33 PMjagran.com

टीवी और फिल्मी अभिनेत्री

गौहर खान टीवी, रियलिटी शोज और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से बवाल मचाए रहती हैं।

फिटनेस फ्रीक

अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखने वाली गौहर 40 साल की उम्र में एकदम फिट दिखती हैं। प्रेग्नेंसी के बाद भी एक्ट्रेस ने खुद को बेहद कम समय में मेंटेन कर लिया था।

गौहर ट्रेंडी मेकअप और हेयर स्टाइल

आज हम आपको डीवा की ट्रेंडी हेयर स्टाइल और मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन किसी भी ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

हाल में गौहर ने ब्लैक कलर के गाउन के साथ ये बबल ब्रेड हेयर स्टाइल लुक शेयर किया है। जो कि बेहद स्टाइलिश लग रहा है।

शिमरी आई शेडो

इन दिनों ब्राइडल हो या कोई भी शिमरी आई शेडो मेकअप काफी फॉलो कर रहा है। डीवा ने इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट संग आंखों को शिमरी ब्राउन शेडो टच दिया है।

कर्ली हेयर

इस तरह के कर्ली हेयर इंडियन और वेस्टर्न हर ऑउटफिट पर काफी सूट करते हैं। गौहर का ये लुक काफी हॉट लग रहा है।

विंग लाइनर

आप आंखों को अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग आई शेडो के साथ इस तरह से विंग लाइनर से अट्रैक्टिव बना सकती हैं। ये काफी ट्रेंड में रहता है।

बन विद फ्रंट फ्लिक्स

यदि आप वेडिंग सीजन में कोई एथनिक वियर कैरी कर रही हैं। तो उसके साथ इस तरह से लो बन के साथ फ्रंट फ्लिक्स आपके लुक में चार चांद लगा देती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ