Ganesh Visarjan का शुभ मुहूर्त कब है? जानें


By Ashish Mishra13, Sep 2024 06:00 AMjagran.com

गणेश जी की पूजा

गणेश चतुर्थी के दिन लोग घर में बप्पा की स्थापना करके पूजा-पाठ कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि गणेश विसर्जन के लिए शुभ मुहूर्त कब है?

गणेश विसर्जन कब करें?

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है। इस दौरान कई नियमों का पालन करना चाहिए।

अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, अनंत चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 16 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 10 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगा।

गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त

बप्पा के विसर्जन के लिए 17 सितंबर को प्रात: 09 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक और दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से लेकर 04 बजकर 51 मिनट तक मुहूर्त रहेगा।

शाम के समय विसर्जन मुहूर्त

गणेश विसर्जन के लिए शाम 07 बजकर 51 मिनट से लेकर 09 बजकर 19 मिनट तक और रात 10 बजकर 47 मिनट से लेकर 18 सितंबर को रात 03 बजकर 11 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

दिशा का ध्यान रखें

गणेश जी को विसर्जन के लिए ले जाते समय उनका मुख घर की तरफ रखना चाहिए। इस तरफ पीठ होने से बप्पा नाराज होने लगते हैं।

भगवान गणेश से क्षमा मांगे

गणेश विसर्जन के समय बप्पा से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और गणेश जी की कृपा बनी रहती है।

मंत्र का जाप करें

गणेश विसर्जन के समय ॐ गं गणपतय नमो नमः, श्री सिद्धिविनायक नमो नमः, अष्ट विनायक नमो नमः और गणपति बप्पा मोरया मंत्र का जाप करना चाहिए।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ