गणेश उत्सव के दौरान गणपति जी की विधिवत पूजा करना लाभकारी साबित होगा।
भगवान गणेश को तुलसी चढ़ाना निषेध है। इसलिए भगवान गणेश को तुलसी अर्पित करने की भूल न करें।
अगर आप इस साल घर में गणपति जी की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं, तो पुरानी नहीं बल्कि नई मूर्ति घर लाएं।
अंधेरे में गणपति जी के दर्शन करना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए जब भी गणपति जी की पूजा या दर्शन उजाले में करें।
काले और नीले रंग शनिदेव से संबंधित है। इसलिए इस रंग के कपड़े गणपति पूजन के समय न पहनें।
भगवान गणेश को तुलसी चढ़ाना निषेध है। इसलिए भगवान गणेश को तुलसी अर्पित करने की भूल न करें।
गणपति जी को सूखा अक्षत यानी चावल नहीं चढ़ाना चाहिए। हमेशा गणपति जी को गिला करके ही चढ़ाएं।