गणेश चतुर्थी के दिन न करें ये गलतियां


By Shivani Singh30, Aug 2022 07:56 AMjagran.com

गणपति की पूजा का मिलेगा विशेष फल

गणेश उत्सव के दौरान गणपति जी की विधिवत पूजा करना लाभकारी साबित होगा।

न करें लहसुन-प्याज का सेवन

भगवान गणेश को तुलसी चढ़ाना निषेध है। इसलिए भगवान गणेश को तुलसी अर्पित करने की भूल न करें।

घर में रखें नई मूर्ति

अगर आप इस साल घर में गणपति जी की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं, तो पुरानी नहीं बल्कि नई मूर्ति घर लाएं।

अंधेरे में न करें गणपति के दर्शन

अंधेरे में गणपति जी के दर्शन करना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए जब भी गणपति जी की पूजा या दर्शन उजाले में करें।

नीले-काले रंग के कपड़े न पहनें

काले और नीले रंग शनिदेव से संबंधित है। इसलिए इस रंग के कपड़े गणपति पूजन के समय न पहनें।

भगवान गणेश को न चढ़ाएं तुलसी

भगवान गणेश को तुलसी चढ़ाना निषेध है। इसलिए भगवान गणेश को तुलसी अर्पित करने की भूल न करें।

सूखा अक्षत

गणपति जी को सूखा अक्षत यानी चावल नहीं चढ़ाना चाहिए। हमेशा गणपति जी को गिला करके ही चढ़ाएं।