हैवी ब्रेस्ट पर Bold लुक Aabha Paul के ब्लाउज डिजाइन


By Shradha Upadhyay16, Aug 2024 07:30 PMjagran.com

आभा पॉल गंदी बात फेम

आभा पॉल हिंदी फिल्म अभिनेत्री हैं, जो ज्यादातर वेब सीरीज में अभिनय करती नजर आती हैं। डीवा सीरीज 'गंदी बात' से काफी फेमस हुई।

हॉटनेस का जलवा

अभिनेत्री अपनी एक्टिंग के साथ हॉटनेस को लेकर इंटरनेट पर छाई थी हैं। उनका हर लुक बोल्डनेस से भरा होता है। जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है।

आभा पॉल बोल्ड ब्लाउज

आज हम आपको आभा पॉल के बोल्ड ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप हैवी ब्रेस्ट पर कैरी करके स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेर सकती हैं।

लीफ शेप

हाल में डीवा ने क्रीम कलर की रेड बॉर्डर बनारसी साड़ी के साथ रेड लीफ शेप ब्लाउज में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट पर ऐसे ट्यूब ब्लाउज काफी किलर लुक देते हैं। आभा ने ब्लैक कलर की प्लेन साड़ी के संग सेक्विन ब्लाउज पेयर किया हुआ है।

ब्रॉड नेक स्ट्रैपी ब्लाउज

अभिनेत्री का व्हाइट प्लेन स्ट्रैपी डीप नेक ब्लाउज किलर लुक दे रहा है। इस फेस्टिव सीजन आप इसे अपने किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

डीप नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट पर ऐसे डीप नेक ब्लाउज अपने लुक को कातिलाना बना देते हैं। ऐसे में आप इस डिजाइन को भी साड़ी के संग कॉपी कर सकती हैं।

डीप वी नेक ब्लाउज

अभिनेत्री का रेड बॉर्डर डीप वी नेक ब्लाउज काफी मॉडर्न लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स इस तरह का ब्लाउज पहनकर जलवा दिखा सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ