टाइगर श्रॉफ कृति सेनन की एक्शन फिल्म 'गणपथ' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक बार पर्दे पर कृति और टाइगर की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिल रही है।
वही उम्मीद के मुताबिक टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को पहले दिन ही निराशा हाथ लगी। फिल्म की ओपनिंग डे पर बेहद कम कमाई हुई।
डायरेक्टर विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की स्टोरी लाइन फैंस को पसंद नहीं आई। फैंस को जितनी उम्मीद थी फिल्म उतनी भी खरी नहीं उतरी।
तो आपको बता दें सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन केवल 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया हुआ है।
वही अब टाइगर कृति की इस फिल्म से वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, इस दशहरा का हॉलिडे भी है। ऐसे में फिल्म ग्रो कर सकती है।
सुपर 30 , क्वीन जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके विकास बहल ने फिल्म 'गणपथ' का निर्देशन किया है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन के अलावा अमिताभ बच्चन, एली अवराम जैसे कलाकार है।