सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले।
वही इसके साथ ही गदर 2 के अलावा और भी बहुत फिल्में हैं। जिनके सीक्वल आने वाले हैं। और उनसे भी उम्मीद है कि ये सीक्वल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेंगी।
हाल में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसको अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' भी अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
इसके साथ ही अगले साल अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम का सीक्वल 'वेलकम टू द जंगल' भी रिलीज होने के लिए तैयार है।
सलमान खान और कटरीना कैफ की शानदार फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है।
रोहित शेट्टी निर्देशित अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम 3' के रिलीज होने की खबरें भी सामने आ रही है।
अक्षय कुमार की कॉमेडी ड्रामा फिल्म का सीक्वल 'हेरा फेरी 3' भी जल्द रिलीज होगा। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है।