Gadar 2 के सनी पाजी का शानदार 'कार कलेक्शन'


By Shradha Upadhyay24, Aug 2023 05:06 PMjagran.com

गदर 2

सनी देओल की फिल्म गदर 2 हर दिन अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने अबतक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

लग्जरी गाड़ियां

वही फिल्मों में शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले सनी पाजी के पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। आइये देखें उनकी करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें।

ऑडी A8

सनी देओल के गैराज में 'ऑडी A8' कार है। जिसकी कीमत 1.57 करोड़ के करीब है।

लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

एक्टर के कार कलेक्शन में ' लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी' भी शामिल है। इस बुलेट प्रूफ गाड़ी की कीमत 2.10 करोड़ के करीब है।

पोर्श केयेन

सनी पाजी के पास लग्जरी कार 'पोर्श केयेन' भी है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख के आसपास है।

लम्बोर्गिनी मर्सिलेजो

सनी देओल कई बार अपनी फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' के सेट पर इस येलो कलर की कार के साथ देखे गए हैं। इस लग्जरी कार की प्राइस 2 .5 करोड़ है।

मर्सिडीज बेंज सिल्वर SL500

महंगी गाड़ियों का शौक रखने वाले सनी पाजी की इस शानदार कार की कीमत 1 करोड़ 15 लाख के करीब है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ