22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर का सीक्वल 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है।
फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। दर्शकों को एक बार फिर सकीना और तारा सिंह की जोड़ी पसंद आ रही है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही धांसू ओपनिंग की। गदर 2 ने फर्स्ट डे 40 करोड़ का कलेक्शन कर डाला।
वही अगर गदर 2 के वीकेंड कलेक्शन की बात की जाय तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 43 करोड़, जबकि रविवार को 51 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली।
इसके साथ ही गदर 2 ने शाहरुख की फिल्म पठान के तीसरे दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ डाला। पठान ने तीसरे दिन 39 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ऐसे में सनी पाजी की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। जो कि उनके करियर की पहली फिल्म होगी जिसने बेहद कम समय में इतने करोड़ का आंकड़ा पार किया।
गदर 2 के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में करोब 134 करोड़ कमा लिए हैं।
ऐसे में अब सनी देओल की फिल्म गदर 2 अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।