सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 जबसे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर लगातार उसका जलवा जारी है।
गदर 2 बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और अब इसे रिलीज हुए 46 दिन बीत गए हैं, किसी भी फिल्म के लिए इतने दिन बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना बहुत बड़ी बात है।
इसी के साथ सनी देओल के करियर की वह सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। वह पहले ऐसे अभिनेता बन गए हैं, जिन्होंने 65 की उम्र में इतनी कमाई की है।
बीते दिन यानी कल सोमवार को फिल्म का कुल कलेक्शन 25 लाख रूपये का रहा है। वहीं इससे पहले इस फिल्म ने रविवार के दिन 65 लाख का बिजनेस किया था।
गदर 2 के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसका अब तक का कुल कलेक्शन 523.79 करोड़ हो चुका है और अभी इसकी कमाई जारी है।
वहीं फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो इसका कलेक्शन 617.75 करोड़ रूपये हो चुका है।
सनी और अमीषा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें कि गदर का पहला पार्ट साल 2001 में आया था और 22 साल बाद इसका पार्ट 2 आया है।
इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। इस फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा ने रोल किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com