सारा से लेकर सलमान तक, बप्पा की भक्ति में लीन दिखे बॉलीवुड सेलेब्स


By Prakhar Pandey01, Sep 2022 02:24 PMjagran.com

सारा अली खान

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। तस्वीर में सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह भी खड़ी हैं।

श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस बप्पा की भक्ति में खोई हुई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘ये मेरे साल के 10 फेवरिट दिन’ हैं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा ने भी फोटो शेयर कर त्योहार की बधाई दी। इस मौके पर उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा और बच्चे मौजूद थे।

दिया मिर्जा

एक्ट्रेस ने बप्पा का स्वागत करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि जैसे बप्पा हमारी बाधाओं को दूर करते हैं, वैसे हमें भी हाथियों के रास्ते में आने वाली बाधा को दूर करना चाहिए।

सलमान खान

गणेश उत्सव मनाते हुए सलमान ने भी अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो बप्पा की भक्ति में बेहद मगन दिख रहे हैं।

शाह रुख खान

शाह रुख के घर भी बप्पा का स्वागत नन्हे-मुन्ने बच्चों समेत पूरे परिवार ने किया। शाह रुख ने तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि कड़ी मेहनत और ईश्वर में विश्वास से आप अपने सपनों को जी सकते हैं।

तुषार कपूर

एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर तुषार कपूर ने भी अपने घर में गणपति जी की स्थापना की। तस्वीर में आप उनके साथ उनके बेटे लक्ष्य को भी देख सकते हैं।

कपिल शर्मा

कपिल ने भी बप्पा की पूजा करते हुए अपनी फोटो शेयर की और गणेश चतुर्थी के इस पावन उत्सव की शुभकामनाएं दीं।

All Photo Credits: Instagram