वो फिल्में जिनमें दिखाए गए लंबे किसिंग सीन, मिनटों तक अटकी रही सांसें


By KARISHMA LALWANI27, Mar 2023 07:47 PMjagran.com

कर्मा

साल 1933 में आई हिमांशु राय और देविका रानी की फिल्म 'कर्मा' में अब तक का सबसे लंबा किसिंग सीन दिखाया गया है। यह फिल्मी जगत का पहला किसिंग सीन था, जो करीब 4-5 मिनट तक चला।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ पर करीब तीन मिनट का लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था।

फितूर

'फितूर' में आदित्य रॉय कपूर और कटरीना कैफ के बीच एक मिनट का किसिंग सीन फिल्माया गया था

राजा हिंदुस्तानी

आमिर खान और करिश्मा कपूर के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक 'राजा हिंदुस्तानी' में करीब एक मिनट तक का दोनों के बीच पैशनेट किसिंग सीन दिखाया गया था।

हेट स्टोरी 3

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु को लेते हुए बनी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में दोनों के बीच तकरीबन दो मिनट का किसिंग सीन दिखाया था।

राज 3

फिल्म 'राज 3' में इमरान हाशमी और बिपाशा बसु के बीच करीब एक मिनट का लंबा पैशनेट किसिंग सीन फिल्माया गया था।

धूम 2

लंबे किसिंग सीन की लिस्ट में अगला नाम फिल्म 'धूम 2' का आता है। इस मूवी में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के बीच करीब दो मिनट का किसिंग सीन दिखाया गया था।

कुर्बान

2009 में आई फिल्म कुर्बान में सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था, जिसे देख फैंस में खलबली मच गई थी।

रामलीला

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म 'रामलीला' में इन दोनों एक्टर्स के बीच कई अतरंग सीन्स फिल्माए गए थे, जिसमें से एक इनका किसिंग सीन था। यह करीब एक से दो मिनट तक का था।