गुरु रंधावा और विजय देवरकोंडा संग किया है काम, जानिए कौन हैं इजाबेल लाइटे


By Prakhar Pandey01, Sep 2022 06:26 PMjagran.com

आज है बर्थडे

एक्ट्रेस का जन्म 1 सितंबर 1990 को हुआ था, वो एक ब्राजीलियन नागरिक हैं।

डेब्यू

इजाबेल ने 2013 में फिल्म सिक्सटीन से अपना डेब्यू किया था। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम अनु था।

बतौर एक्टर

एक्ट्रेस को फिल्म ‘पुरानी जींस’ और सिक्सटीन की एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया था, इस मूवी में उनके किरदार का नाम नयनतारा होता है।

म्यूजिक वीडियो

इजाबेल गुरु रंधावा के फेमस म्यूजिक वीडियो ‘लाहोर’ में भी काम कर चुकी हैं, इस वीडियो को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, अब तक इसे 1 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

आखिरी फिल्म

इजाबेल लाइटे को आखिरी बार विजय देवरकोंडा की फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर में देखी गई थीं।

सोशल मीडिया

दीवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो आए दिन अपने फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

पर्सनल लाइफ

एक्ट्रेस फिलहाल मार्सेल रीमर के साथ रिलेशन में हैं और एक बच्चा भी है।

फूडी

इजाबेल को खाना काफी पसंद है। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर ‘फूड’ की फोटो डालती रहती हैं।

नेचर फोटोग्राफी

एक्ट्रेस को नेचर से भी काफी लगाव है। वो आए अपनी फूल और पेड़ों के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

रुमर

एक्ट्रेस को लेकर एक रुमर भी फैला था कि वो क्रिकेटर विराट कोहली को भी डेट कर चुकी हैं। हालांकि, विराट ने कभी इस पर बात नहीं की।

All Photo Credits: Instagram

मलाइका अरोड़ा की इन अदाओं पर आप भी हार बैठेंगे दिल