मानसून में ऑयल फ्री लुक पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Priyanka Singh29, Jul 2022 01:10 PMjagran.com

फेस मिस्ट

स्किन को हाइड्रेटेड और तरोताजा रखने के लिए फेस मिस्ट लगाएं। इससे स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाता है।

एसपीएफ 50 जरूर लगाएं

इस मौसम में सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह सूरज की हानिकारक किरणों के साथ डार्क स्पॉट्स हटाता है और प्री-मेच्योर एजिंग को रोकता है।

पानी पिएं

नमी के कारण आपको ढेर सारा पसीना आ सकता है। तो दिनभर में कम से कम 8 ग्लास पानी जरूर पिएं।

स्क्रबिंग करें

सप्ताह में दो बार स्क्रबिंग जरूर करें। इसके लिए होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करें।

फेशियल टोनर का करें यूज

फेस क्लीन करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर स्किन के लिए सही होता है और इससे स्किन को कूलिंग इफेक्ट भी मिलता है।

मुल्तानी मिट्टी है सही

मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल सोखती है। त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ उसमें कसाव भी लाती है।

शीट मास्क है बड़े काम का

इस सीजन के लिए ब्राइटनिंग शीट मास्क विद विटमिन सी आपके लिए बेस्ट है। तो ऐसा शीट मास्क चुनें, जिसमें विटमिन सी और अनन्नास का एक्स्ट्रैक्ट हो।

जरूरी टिप्स

इन सब चीज़ों के अलावा अपने चेहरे को साफ रखें और उन्हीं स्किन केयर प्रोडक्ट्स का यूज करें जो ऑयल फ्री या फिर वॉटर बेस्ड हों।

जूते पहनने के बाद पैरों से आती है बदबू तो अपनाएं ये उपाय