जीवनभर अमीर रहने के लिए अपनाएं ये उपाय


By Farhan Khan01, Oct 2024 05:19 PMjagran.com

अमीर बनने के लिए करें ये उपाय

आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनाने से आप जीवनभर अमीर बने रह सकते हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानें।

दूसरों को धन्यवाद देना

आपको खुद पर यह विश्वास करना होगा कि आप दौलतमंद हैं। दूसरों को धन्यवाद देने की आदत डालनी होगी।

रात में नोट गिनकर सोए

जो भी मांगना हो, ईश्वर से मांगें। वास्तु के नियमों को मानना होगा। रात को नोट गिनकर ही सोएं।

मन को दुर्बल न बनने दें

दौलतमंद बनना चाहते हैं, तो मन को दुर्बल न बनने दें। इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं और इंसान धीरे-धीरे अमीर होने लगता है।

दान करें

आपको धनवान बनने के लिए नियमित रूप से दान करना चाहिए, जो व्यक्ति दानी या उदार नहीं होता है, उसे धन संपत्ति नहीं मिलती है।

घमंड छोड़ें

अगर आप सच में अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको घमंड छोड़ना होगा। अमीर बनने का इससे बड़ा कोई मूल मंत्र नहीं हो सकता।

धन संचित करना सीखें

अगर आप दौलतमंद बनना चाहते हैं, तो धन को संचित करना सीखें। निजी संपत्ति का भी खासतौर से ख्याल रखें।  

काली मिर्च का टोटका

काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार फिरा लें। इसके बाद किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 5 दाने फेंक दें।

ऐसा करने से आपके अमीर बनने के चांस बढ़ जाएंगे। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com