लंबे समय तक टिका रहेगा हेयर कलर, अपनाएं ये टिप्स


By Akshara Verma08, May 2025 11:00 AMjagran.com

बालों का रंग लंबे समय तक कैसे रखें?

आजकल लड़कियों को बालों में अलग-अलग हेयर कलर करवाना काफी पसंद है। लेकिन,समस्या ये है कि उन्हें बालों में लंबे समय तक कैसे बनाएं रखें। आज हम स्टोरी में आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स को इस समस्या से छुटकारा दिलायेंगे।

सही शैंपू

बालों के कलर को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आप हमेशा सल्फेट फ्री और कलर सेफ शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। यह कलर को फेड होने से बचाएगा।

क्लोरीन से बचें

अगर बालों में कलर को लंबे समय तक बनाए रखना चाहती हैं, तो आप क्लोरीन के पानी से बचें। आप स्विमिंग करते समय शॉवर कैप का इस्तेमाल करें।

ठंडे पानी का उपयोग करें

क्या आप जानते हैं गर्म पानी बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है, जिसके कारण बालों का कलर हल्का पड़ जाता है। आप हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।

हीट स्टाइलिंग

बालों में हेयर स्टाइल बनाने के लिए हीट स्टाइलिंग उपकरणों का इस्तेमाल कम से कम करें। यह बालों के साथ-साथ उनमें हुए कलर को भी काफी नुकसान पहुंचती है।

कंडीशनर लगाएं

बालों के रंग को 1 साल से ज्यादा चलने के लिए आप कलर प्रोटेक्टिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह कलर को बालों में अच्छे से लॉक करने में मदद करेगा।

धूप से बचें

तेज धूप बालों को सफेद करता है। साथ ही, यह हेयर कलर को भी काफी नुकसान पहुंचाता है। आप धूप में जाने से पहले अपने कलर्ड बालों को स्कॉफ या कैप से कवर करें।

ट्रिम करें

बालों में कलर करवाते समय आप इन्हें पहले अच्छे से ट्रिम करवाएं। इनमें उपस्थित दोमुंहे बाल कलर को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाते है।

अगर आप चाहती हैं कि बालों में कलर लंबे समय तक बना रहें, तो आप हमारी बताई गई इन टिप्स को जरूर ट्राई करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik