मधुमक्खी के काटने पर तुरंत करें ये काम


By Priyam Kumari25, Sep 2025 02:37 PMjagran.com

मधुमक्खी के डंक से कैसे बचें?

मधुमक्खियों के डंक में जहर होता है, जिससे त्वचा पर इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है। अगर आपको मधुमक्खी ने काट लिया है, तो इन टिप्स की मदद से राहत पा सकते हैं।

डंक या स्टिंग को तुरंत हटाएं

मधुमक्खी का डंक त्वचा में रह जाता है और इससे विष धीरे-धीरे फैलता है। पिंच या उंगली की मदद से इसे धीरे-धीरे निकालें। सावधानी से करें ताकि डंक और न टूटे।

काटे हुए हिस्से को साफ करें

मधुमक्खी काटने के बाद त्वचा पर बैक्टीरिया संक्रमण का खतरा होता है। साबुन और पानी से अच्छे से धोकर प्रभावित जगह को साफ रखें।

ठंडा सेक करें

ठंडी सिकाई से सूजन और दर्द में राहत मिलती है। बर्फ को कपड़े में लपेटकर या ठंडे पानी से सेक करें, लगभग 10–15 मिनट तक।

एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं

काटे हुए हिस्से पर हल्का एंटीसेप्टिक क्रीम या जेल लगाने से सूजन और संक्रमण दोनों कम होते हैं। इसे दिन में 2–3 बार लगाएं।

घरेलू उपाय अपनाएं

तुलसी का पत्ता, एलोवेरा जेल या हल्का नींबू का रस लगाने से खुजली और जलन कम होती है। ये नेचुरल तरीके जल्दी राहत देते हैं।

दर्द और खुजली के लिए दवा

अगर दर्द या खुजली अधिक हो तो डॉक्टर की सलाह से एंटीहिस्टामाइन या दर्द निवारक दवा लें। ध्यान रखें, एलर्जी होने पर दवा का चुनाव विशेषज्ञ की सलाह से ही करें।

एलर्जी के गंभीर लक्षणों पर ध्यान दें

सांस लेने में दिक्कत, चेहरे या होंठ पर सूजन, या चक्कर आने जैसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर या अस्पताल पहुंचें। यह एनाफिलेक्सिस जैसी गंभीर एलर्जी हो सकती है।

इन टिप्स की मदद से दर्द और जलन से राहत पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva