मधुमक्खियों के डंक में जहर होता है, जिससे त्वचा पर इंफेक्शन होने का खतरा हो जाता है। अगर आपको मधुमक्खी ने काट लिया है, तो इन टिप्स की मदद से राहत पा सकते हैं।
मधुमक्खी का डंक त्वचा में रह जाता है और इससे विष धीरे-धीरे फैलता है। पिंच या उंगली की मदद से इसे धीरे-धीरे निकालें। सावधानी से करें ताकि डंक और न टूटे।
मधुमक्खी काटने के बाद त्वचा पर बैक्टीरिया संक्रमण का खतरा होता है। साबुन और पानी से अच्छे से धोकर प्रभावित जगह को साफ रखें।
ठंडी सिकाई से सूजन और दर्द में राहत मिलती है। बर्फ को कपड़े में लपेटकर या ठंडे पानी से सेक करें, लगभग 10–15 मिनट तक।
काटे हुए हिस्से पर हल्का एंटीसेप्टिक क्रीम या जेल लगाने से सूजन और संक्रमण दोनों कम होते हैं। इसे दिन में 2–3 बार लगाएं।
तुलसी का पत्ता, एलोवेरा जेल या हल्का नींबू का रस लगाने से खुजली और जलन कम होती है। ये नेचुरल तरीके जल्दी राहत देते हैं।
अगर दर्द या खुजली अधिक हो तो डॉक्टर की सलाह से एंटीहिस्टामाइन या दर्द निवारक दवा लें। ध्यान रखें, एलर्जी होने पर दवा का चुनाव विशेषज्ञ की सलाह से ही करें।
सांस लेने में दिक्कत, चेहरे या होंठ पर सूजन, या चक्कर आने जैसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर या अस्पताल पहुंचें। यह एनाफिलेक्सिस जैसी गंभीर एलर्जी हो सकती है।
इन टिप्स की मदद से दर्द और जलन से राहत पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva