कान की गंदगी को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Priyam Kumari29, Sep 2025 01:40 PMjagran.com

कान की सफाई के लिए क्या करें?

कान की गंदगी यानी ईयरवैक्स जो कि कान को इंफेक्शन और धूल से बचाती है, जब यह ज्यादा मात्रा में जमा हो जाती है तो परेशानी पैदा कर सकती है।

कान की गंदगी हटाने के टिप्स

अगर आप भी कान की गंदगी को हटाना चाहते हैं, तो इन आसान टिप्स की मदद से कान का सफाई कर सकते हैं।

गर्म पानी से करें साफ

नहाने के दौरान हल्का गर्म पानी कान में डालकर बाहर निकाले। ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गहरा न जाए।

कॉटन बड का इस्तेमाल

कॉटन बड को केवल कान के बाहरी हिस्से की सफाई के लिए, अंदर न डालें। अंदर डालना कान को नुकसान पहुंचा सकता है।

कान ड्रॉप्स का यूज करें

फार्मासिस्ट की सलाह से तैयार कान ड्रॉप्स कान की गंदगी को मुलायम बनाकर बाहर निकालने में मदद करते हैं।

ऑइल थेरेपी अपनाएं

जैतून या बादाम के तेल की कुछ बूंदें कान में डालने से गंदगी नरम होकर आसानी से बाहर आती है। यह एक आसान उपाय है।

डॉक्टर की मदद लें

अगर कान में दर्द, खुजली या सुनाई कम होना जैसी समस्या हो, तो स्वयं साफ करने से बचें। डॉक्टर सुरक्षित तरीके से निकालेंगे।

खुरचने या क्योरिंग टूल्स से बचें

कान की सफाई के लिए कोई तेज या लंबा टूल इस्तेमाल न करें, इससे कान के अंदर की त्वचा और कान ड्रम को नुकसान हो सकता है।

इन टिप्स की मदद से कान की आसानी से सफाई करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva