कान की गंदगी यानी ईयरवैक्स जो कि कान को इंफेक्शन और धूल से बचाती है, जब यह ज्यादा मात्रा में जमा हो जाती है तो परेशानी पैदा कर सकती है।
अगर आप भी कान की गंदगी को हटाना चाहते हैं, तो इन आसान टिप्स की मदद से कान का सफाई कर सकते हैं।
नहाने के दौरान हल्का गर्म पानी कान में डालकर बाहर निकाले। ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गहरा न जाए।
कॉटन बड को केवल कान के बाहरी हिस्से की सफाई के लिए, अंदर न डालें। अंदर डालना कान को नुकसान पहुंचा सकता है।
फार्मासिस्ट की सलाह से तैयार कान ड्रॉप्स कान की गंदगी को मुलायम बनाकर बाहर निकालने में मदद करते हैं।
जैतून या बादाम के तेल की कुछ बूंदें कान में डालने से गंदगी नरम होकर आसानी से बाहर आती है। यह एक आसान उपाय है।
अगर कान में दर्द, खुजली या सुनाई कम होना जैसी समस्या हो, तो स्वयं साफ करने से बचें। डॉक्टर सुरक्षित तरीके से निकालेंगे।
कान की सफाई के लिए कोई तेज या लंबा टूल इस्तेमाल न करें, इससे कान के अंदर की त्वचा और कान ड्रम को नुकसान हो सकता है।
इन टिप्स की मदद से कान की आसानी से सफाई करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva