सुबह के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि नए साल की शुरूआत भी आप सूर्य देवता को अर्घ्य देने से करें।
आने वाले साल में अपने घर में सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा सा केसर डाल दें। अब इस पानी को शिवलिंग पर चढ़ाएं।
तुलसी का घर में रहना कई तरह से फायदेमंद होता है। ऐसे में नए साल की शुरुआत में अपने घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और रोजाना इसकी पूजा करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में साफ-सफाई रहने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में अगर आप नए साल में सुख समृद्धि चाहते हैं, तो अपने घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
नए साल से पहले घर की साफ-सफाई करते समय घर में मौजूद सभी टूटी-फूटी मूर्तियों को हटा दें। साथ ही नए साल की शुरुआत भगवान गणेश के मंदिर के दर्शन के साथ करें।
नए साल में अगर आप अच्छी नौकरी और प्रमोशन पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो रोजाना 31 बार गायत्री मंत्र का जाप करें।
पवन पुत्र हनुमान की पूजा करने से कई समस्याओं से निजात मिलता है। साल के पहले दिन हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है।