Flora Saini ने रेड आउटफिट में शेयर की कातिलाना तस्वीरें


By Prakhar Pandey02, Nov 2022 10:57 AMjagran.com

कातिलाना अदाएं

रेड कलर के आउटफिट में फ्लोरा बेहद कातिलाना अदाएं देती नजर आ रही है।

किलर निगाहें

एक्ट्रेस तस्वीर में अपनी किलर निगाहों से लोगों के दिलों पर प्यार भरा वार करती नजर आ रही हैं।

स्लेइंग इन रेड ड्रेस

फ्लोरा अपने इस रेड कलर के डीप नेक ड्रेस में बेहद स्लेइंग अंदाज में नजर आ रही हैं।

कैप्शन

पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने ‘मोहब्बत गुलाब से हो जाए,तो काटों से नफ़रत क्या’ लिखा है।

हॉट एंड बोल्ड

फ्लोरा आए दिन अपनी हॉटनेस और बोल्ड ड्रेसिंग सेंस सोशल मीडिया का पारा बढ़ाती नजर आती है।

करियर

एक्ट्रेस ने अपने करियर में अब तक 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। साथ ही फ्लोरा ने गंदी बात समेत 11 वेब शोज में काम किया हैं।

All Photo Credits: Instagram/Flora Saini