Style Hacks: ये 6 तरह के पेटीकोट पहनकर साड़ी में फिगर को करें फ्लॉन्ट


By Akshara Verma06, Jan 2025 11:25 AMjagran.com

पेटीकोट से जुड़े हैक्‍स

पेटीकोट से साड़ी की शेप और लुक अट्रैक्टिव हो जाता है। क्या आप भी साड़ी में फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट पेटीकोट ढूंढ रही हैं, तो ये 7 तरह के पेटीकोट ट्राई करें।

कॉटन पेटीकोट

इस तरह का पेटीकोट आरामदायक होता है और साड़ी को परफेक्ट लुक देता है। यह रोजाना साड़ी पहनना पसंद करने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

बॉडी शेपर पेटीकोट

बॉडी शेपर पेटीकोट आपके पास जरूर होना चाहिए। यह पेटीकोट फिगर के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। साथ ही, साड़ी की स्टाइलिश ड्रेपिंग करने में भी काफी मदद करता है।

साटन पेटीकोट

अगर आप पतली, शिमरी या साटन की साड़ियां पहन रही हैं, तो यह सॉफ्ट मटेरियल का पेटीकोट आपके लिए ही परफेक्‍ट है। इसे पहनने से साड़ी में चार-चांद लगते हैं।

कैन पेटीकोट

साड़ियां में हैवी लुक लेने के लिए आप कैन पेटीकोट को वियर कर सकती हैं। इस पेटीकोट से आपकी साड़ी में फ्लेयर के साथ अट्रैक्टिव लुक आएगा।

फिश कट पेटीकोट

आजकल यंग गर्ल्स साड़ियों के साथ फिश कट डिजाइनर पेटीकोट पहनना बेहद पसंद करती हैं। यह पेटीकोट घुटनों के नीचे से खुला हुआ होता है, जो साड़ी को स्टाइलिश लुक देता है।

स्टाइलिश शिमरी पेटीकोट

महिलाएं शिमरी साड़ी के साथ इस पेटीकोट को पहन सकती हैं। इसे पहनकर आप शादी में क्लासी और खूबसूरत लगेंगी।

आप भी इन 6 स्टाइलिश पेटीकोट को पहनकर साड़ी में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram