ढूंढे तस्वीर में छुपा एल्फ, दिमाग बनेगा तेज तर्रार


By Farhan Khan06, Apr 2023 12:35 PMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन न सिर्फ आपका फोकस बेहतर कर सकते हैं बल्कि आपको एक नया स्किल भी देते हैं।

ब्रेन सेल्स

इन इल्यूजन को रोजाना सुलझाने से ब्रेन सेल्स के बीच का कनेक्शन मजबूत होता है और याददाश्त भी बेहतर होती है।

दिमागी सेहत

ऑप्टीकल इल्यूजन को सुलझाना न सिर्फ मजेदार होता है, बल्कि लंबे समय में आपके दिमाग की सेहत को भी फायदा पहुंचता है।

चैलेंज

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही इल्यूजन लेकर आए हैं तो क्या आप चैलेंज के लिए तैयार हैं?

कई सारे हिरन

तस्वीर में आपको क्रिसमस का दृश्य दिख रहा होगा, जिसमें कई सारे हिरन भी चलते दिख रहे हैं।

पेड़

पाइन के इन पेड़ों को तोहफों से सजाया गया है। इस तस्वीर में जमी बर्फ के बीच कहीं एक एल्फ भी छिपा हुआ है।

एल्फ ढूंढे

बस आपको इसी एल्फ को ढूंढना है। तेज-तर्रार आंखों वाले पाठकों एल्फ को 8 सेकंड में ढूंढ निकालेंगे।

ये रहा जवाब

अगर आपको अब भी एल्फ नजर नहीं आ रहा है, तो आप जवाब नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं।

कॉटेज के पीछे

इस छिपे हुए एल्फ को आप तस्वीर की दाहिनी ओर देख सकते हैं। यह एक कॉटेज के पीछे छिपा हुआ है।