तस्वीर में छिपे तीन नंबर ढूंढे तो जानें


By Farhan Khan07, Jun 2023 06:24 PMjagran.com

माइंड एक्टिविटी

अपने दिमाग को तेज करने के लिए लोग अक्सर माइंड एक्टिविटी का सहारा लेते हैं।

तेज दिमाग

ये एक्टिविटी दिमाग को तेज और तंदुरुस्त बनाने में काफी मददगार होती है।

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं सारी माइंड एक्टिविटी में से एक है, जो अक्सर आपके दिमाग और आंखों को भ्रमित कर देता है।

याददाश्त तेज

इसे रोजाना हल करने से आपकी याददाश्त तेज होती है, साथ ही सोचने की क्षमता भी काफी बढ़ती है।

आज का इल्यूजन

अगर आप भी अपने दिमाग और नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो आज का ये इल्यूजन आपके लिए हैं।

तीन नंबर ढूंढे

आज का चैलेंज यह है कि तस्वीर में छिपे तीन नंबर को महज 3 सेकंड में खोजना है।  

ढूंढना आसान नहीं

बेहद सिंपल नजर आ रही इस तस्वीर में तीन को खोजना ढूंढना हर किसी के बस की बात नहीं है।

स्टडी

कई स्टडी में यह सामने आया है कि आप जितनी कठिन पहेली को सुलझाते हैं, आप उतने ही होशियार होते हैं।

यहां देखें  

अगर आप अभी तक तीन को ढूंढने में नाकाम रहे हैं, तो नीचे दी गई तस्वीर को देख सकते हैं।