ड्रैगन की इन तस्वीरों में अंतर ढूंढने के लिए चाहिए शिकारी जैसी नजरें


By Farhan Khan30, Apr 2024 02:52 PMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन में एक खास तरह की तस्वीर होती है, जो आपकी नजरों को धोखा देने के मकसद से डिजाइन की गई होती हैं।

दिमाग की कसरत

ऐसे में ब्रेन को एक्टिव बनाए रखने के लिए इसकी कसरत का ये दिलचस्प तरीका है, लेकिन इसका जवाब खोजने में अच्छे-अच्छों के छक्के छूट जाते हैं।

आज का चैलेंज

अगर आप भी अपने दिमाग और अपनी नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो आज का चैलेंज आपको जरूर सॉल्व करना चाहिए।

सुलझाने में आता है मजा

भले ही आपको ये चैलेंज सुलझाने में थोड़ी दिक्कत हो, लेकिन ये बात पक्की है कि इस दौरान मजा भी खूब आता है।

आग उगल रहे ड्रैगन की दो तस्वीर

आपके सामने आग उगल रहे ड्रैगन की दो तस्वीर हैं, जो पहली नजर में देखने में एक-सी लग लग रही हैं।

10 सेकंड में खोजे 3 अंतर

बारीकी से देखने पर कुछ ही लोग इन दो तस्वीरों में छिपे 3 अंतर को खोज पाएंगे और यही आपका आज का चैलेंज है, जिसे 10 सेकंड में आपको खोजना है।

लीजिए मदद

क्या आप दोनों तस्वीरों के 3 अंतर को ढूंढ पाए? अगर हां, तो बहुत-बहुत बधाई और अगर आप नहीं समझ तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

रेड कलर का मार्क

नीचे दी गई तस्वीर में आप रेड कलर का मार्क देख सकते हैं। यही आज के ऑप्टिकल इल्यूजन का जवाब हैं।

अगर आप भी ऐसे ही ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व करना चाहते हैं तो इसके लिए विजिट करें jagran.com